इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में जूनी थाना क्षेत्र के बेलेश्वर मंदिर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. हवन और पूजा के दौरान अचानक मंदिर की बावड़ी पर छत धंस गई. हादसे में 11 की मौत हो गई है, जबकि 19 लोगों को निकाला गया है. ये जानकारी इंदौर के कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की तरफ से दी गई है. पुलिस और एसडीआईआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है. बावड़ी से निकाली गई 11 डेडबॉडी में से 10 महिलाओं की है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात कर स्थिति की जानकारी ली. राज्य सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से आगे बढ़ रही है.
#UPDATE मध्य प्रदेश: इंदौर के मंदिर से अभी तक 11 शव बरामद किए जा चुके हैं: इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी https://t.co/LIuBRJRpW4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)