मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रेम मंदिर में बम लगे होने की फर्जी सूचना देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बनारस के रहने वाले आरोपी ने नशे की हालत में 112 पर कॉल कर प्रेम मंदिर में विस्फोटक लगे होने की सूचना दी थी. जानकारी मिलने के बाद मौके कर बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड सहित पुलिस की कई टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया था. जांच के बाद जब कुछ नहीं मिला था तो पुलिस ने राहत की सांस ली.
सर्च ऑपरेशन के दौरान जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने सूचना देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया. एसएसपी ने आरोपी की तलाश के लिए दो टीम बनाई. एक टीम आरोपी को तलाश रही थी तो दूसरी सर्विलांस टीम आरोपी के मोबाइल के जरिए उसे ट्रेस कर रही थी.
पुलिस ने बुधवार को बनारस के गांव बचौरा पोस्ट नए पुर चौमुहिनी के रहने वाले अनिल कुमार पटेल गिरफ्तार कर लिया. अनिल ने यह हरकत नशे की हालत में की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
हमें कॉल के माध्यम से प्रेम मंदिर में बम रखे होने की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य टीम मौके पर पहुंची। हमने परिसर को खाली कराया और खोज अभियान चलाया। हमें वहां से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। हमने इसमें छानबीन कर कॉलर अनिल पटेल को वाराणसी से… pic.twitter.com/QvYOrKSGLG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)