नई दिल्ली: वरिष्ठ वकील आर. वेंकटरमनी (Senior Advocate R Venkataramani) को भारत सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए भारत के नए अटॉर्नी जनरल (New Attorney General) के रूप में नियुक्त किया गया. वेंकटरमनी का कार्यकाल तीन साल का होगा. 13 अप्रैल 1950 को पांडिचेरी (अब पुडुच्चेरी) में जन्मे वेंकटरमनी सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील और लॉ कमीशन ऑफ इंडिया के सदस्य हैं. वे सुप्रीम कोर्ट ने तीन दशक से भी अधिक समय से प्रैक्टिस कर रहे हैं.
बता दें कि वेंकटरमनी ने जुलाई 1977 में बार काउंसिल ऑफ तमिलनाडु में वकालत शुरू की, वर्ष 1979 में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. 1997 में वे सुप्रीम कोर्ट की ओर से वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किए गए. 2010 में उन्हें लॉ कमीशन का सदस्य नियुक्त किया गया.
आर. वेंकटरमनी भारत के नए अटॉर्नी जनरल नियुक्त:
वरिष्ठ अधिवक्ता आर.वेंकटरमणि को तीन साल की अवधि के लिए भारत के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया। pic.twitter.com/rJkiAeNrjv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)