UP Budget 2023: यूपी बजट के दौरान शेरवानी पहन कर सदन पहुंचे अखिलेश यादव समेत कई सपा विधायक
सपा सदन के अंदर पूर्व मंत्री आज़म खान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपना विरोध दर्ज कराना चाहती है. आजम खान जिस तरह शेरवानी पहनकर सदन में नजर आते थे, वैसे ही आज सपा विधायक शेरवानी पहनकर नजर आ रहे हैं.
UP Budget 2023: योगी सरकार आज अपना बजट पेश कर रही है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना करीब 7 लाख करोड़ का बजट पेश कर रहे हैं. बजट के दौरान समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव समेत कई विधायक सदन में शेरवानी पहनकर आए हैं. पूर्व मंत्री आजम खान के समर्थन में उन्होंने ऐसा किया है. सपा सदन के अंदर पूर्व मंत्री आज़म खान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपना विरोध दर्ज कराना चाहती है. आजम खान जिस तरह शेरवानी पहनकर सदन में नजर आते थे, वैसे ही आज सपा विधायक शेरवानी पहनकर नजर आ रहे हैं.
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा "1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का जो सपना इन्होंने दिखाया है तो मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जी विपक्ष और जनता को बताएंगे कि उन्होंने 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं."
उन्होंने कहा "हर बजट ऐतिहासिक बोला जाता है लेकिन सच्चाई ये हैं कि अभी तक जो 6 बजट आए हैं उसमें नहीं लगता कि किसान, युवा या बेरोजगारी के लिए कोई बड़े फैसले लिए हो. अगर बड़े फैसले लिए होते तो आज यूपी की अर्थव्यवस्था न जाने कहां पहुंच गई होती."
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)