लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. सांसद राज्यवर्धन राठौर ने अपने संबोधन में राजस्थान में बढ़ते अपराध का जिक्र किया. वह बोले कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में मणिपुर का जिक्र किया लेकिन राजस्थान पर कुछ नहीं कहा, जहां अपराध बढ़ता जा रहा है.
राठौर बोले कि राजस्थान में तुष्टिकरण बड़े स्तर पर हो रही है. वहां चार साल के अंदर 10 पुजारियों की हत्या हुई. धार्मिक स्थल बचाने के लिए संतों ने आत्मदाह तक वहां किया है. 300 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ा जाता है. सालासर दरबार पर बुलडोजर चलता है. ऐसा तक आदेश आता है कि खास समुदाय के लिए बिजली कटौती नहीं होगी, क्योंकि उनका त्योहार आ रहा होता है. लेकिन उसी वक्त हिंदुओं की राम नवमी थी, डीजे-यात्रा पर बैन लगाया.
राज्यवर्धन राठौर ने आगे कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या हुई. इसी तरह पूरे राजस्थान में ना जाने कितने कन्हैया मारे गए, वो तो उनका वीडियो नहीं बना या सामने आया.
#WATCH | BJP MP Rajyavardhan Rathore says, "I was at the 2008 Beijing Olympics (in China). We came to know that Sonia Gandhi and Rahul Gandhi are coming to meet us. They didn't come to meet us. They met the Communist Party of China. They should be tried for treason..." pic.twitter.com/u9tFIcOVL7
— ANI (@ANI) August 10, 2023
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा ''मैं 2008 बीजिंग ओलंपिक (चीन में) में था. हमें पता चला कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी हमसे मिलने आ रहे हैं. वे हमसे मिलने नहीं आए. वे चीन के कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से मिले थे.'' उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए..."
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)