Rajasthan Assembly Elections 2023: आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. सोमवार को राजस्थान के जयपुर में चुनाव अभियान की शुरुआत करने पहुंचे केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि अगर राज्य में आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो लोगों के पिछले सभी बिजली बिल माफ किये जाएंगे. इसके साथ ही केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में लोगों को 24 घंटे बिजली दी जायेगी और बच्चों को अच्छी और मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जयपुर पहुंचे थे. जहां पर सीएम केजरीवाल ने चुनाव वादों का ऐलान करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला भी बोला.

केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक देश एक चुनाव वाले मामले पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर 5 साल में एक बार चुनाव होंगे तो सिलेंडर 5000 रुपये का मिलेगा. और मोदी जी 5 साल बाद आकर कहेंगे कि तुम्हारा 200 रुपया माफ कर दिया. अगर वन नेशन वन इलेक्शन कर दिया तो 250 रुपए किलो का टमाटर 1500 रुपए किलो हो जाएगा.

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)