PM Modi And French President Emmanuel Macron Video: जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर में स्थित जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक रोड शो किया. प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर के साहू रेस्टोरेंट पर चाय की चुस्कियां भी लीं. पहले तो दोनों नेताओं ने जयपुर के हवा महल का दीदार किया और फिर खुले वाहन में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों खुली छत वाले एक वाहन में सवार थे. रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़े. दोनों नेताओं ने सड़क के दोनों ओर खड़े जनसमूह का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान मैक्रों कई जगह हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ करते भी दिखे. लोगों ने ‘मोदी मोदी’ के नारे भी लगाए. उन पर फूलों की वर्षा की गई.
Jaipur accorded a memorable welcome to President @EmmanuelMacron yesterday. pic.twitter.com/a8ecPOki2A
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2024
रोड शो के बीच में एक और खास लम्हा आया, जब पीएम मोदी ने एक दुकान से राम मंदिर का एक सुंदर मॉडल खरीदा और उसे राष्ट्रपति मैक्रों को भेंट किया. यह उपहार भारत की आस्था और संस्कृति का प्रतीक था, जिसे मैक्रों ने बड़े हर्ष से स्वीकार किया, लेकिन भारत की ताकत सिर्फ परंपरा में ही नहीं, टेक्नोलॉजी में भी है, ये बात मोदी जी ने बखूबी बताई. उन्होंने मैक्रों को अपनी जेब से मोबाइल निकालकर डिजिटल भुगतान प्रणाली UPI का जादू दिखाया. कुछ ही क्लिक में उन्होंने मोबाइल से चाय का पेमेंट किया, जिससे मैक्रों काफी प्रभावित हुए.
इन छोटे-छोटे लेकिन दिल को छू लेने वाले पलों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए मोदी जी ने लिखा, "जयपुर में कल राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का यादगार स्वागत किया गया."
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)