Maharashtra Political Crisis: शिवसेना ने विधान सभा के डिप्टी स्पीकर से 16 बागी विधायकों की सदस्यता को रद्द करने की मांग की है.  इन विधायकों को अयोग्य ठहराने संबंधी याचिका के कानूनी दांव-पेंच पर विचार विमर्श करने के लिए महाराष्ट्र के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभाकोनी को विधानसभा सचिवालय ने बुलावा भेजा है.

शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखकर शिवसेना के बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. अगर उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाएगी तो वे फ्लोर टेस्ट में वोट नहीं कर पाएंगे.

वहीं एकनाथ शिंदे ने इस पर कहा है कि ऐसी याचिका उद्धव की तरफ से दायर नहीं की जा सकती क्योंकि उनके पास विधायकों का समर्थन ही नहीं है. एकनाथ शिंदे ने शिवसेना की तरफ से जारी नोटिस, व्हिप सबको अवैध करार दिया था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)