Uddhav Thackeray Attacks BJP: शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी मुंबई को 'अडानी सिटी' बनाना चाहती है, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे. हमारी मांग है कि हम धारावी से एक भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने देंगे. अगर अडानी जी ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें सरेंडर कर देना चाहिए. इसके बाद फिर से टेंडर निकलना चाहिए. जब मनमोहन जी सत्ता में थे, तो बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में गिफ्ट सिटी बनने जा रही थी, तब हमने इसका स्वागत किया था. मोदी जी गिफ्ट सिटी को गुजरात ले गए. अब वे गुजरात को गिफ्ट सिटी और महाराष्ट्र को अडानी सिटी दे रहे हैं. हम ऐसा नहीं होने देंगे. मुंबई की समस्या मुंबई में ही रहेगी, हम इसे अडानी सिटी नहीं बनने देंगे.
'गुजरात को गिफ्ट सिटी और महाराष्ट्र को अडानी सिटी'
𝗪𝗲 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗻𝗼𝘁 𝗹𝗲𝘁 𝗶𝘁 𝘁𝘂𝗿𝗻 𝗶𝗻𝘁𝗼 𝗔𝗱𝗮𝗻𝗶 𝗖𝗶𝘁𝘆
Shiv Sena UBT leader Uddhav Thackeray stated, "We will not allow a single person to be displaced from Dharavi. If Adani Ji cannot manage it, he should surrender and retender. When Manmohan Ji was in power,… pic.twitter.com/HzqOUEO0Wv
— Pritesh Shah (@priteshshah_) July 20, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)