CM Arvind Kejriwal :दिल्ली में पानी बिल की योजना पर घमासान मचा हुआ है, आम आदमी पार्टी कि ओर से जनता के लिए लायी गईं वन टाइम सेटलमेंट योजना पर भी अब ग्रहण लग चूका है. इस पूरे मुद्दे पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना काल के समय कई महीनों तक मीटर रीडिंग नहीं हुईं, अधिकारियों ने ऑफिस में बैठकर ही फर्जी आकड़े भर दिए.

जिसके कारण जनता के गलत बिल आने लगे, जनता ने बिल नहीं भरे, उस बिल पर ब्याज लगता गया और उसकी पेनल्टी भी बढ़ी और बिल लाखों में हो गया. उन्होंने कहा कि लगभग 11 लाख लोगों के बिल गलत आ रहें हैं . ये बिल ठीक नहीं किए जा सकते है. इसलिए हमनें स्कीम लायी हैं. जिसके तहत पुराने बिल जिनके गलत आ रहें हैं, उनके बिल ठीक किए जाए, 5 साल में जिन लोगों के बिल कि दो बार भी अगर ओके रीडिंग हैं , तो उनका एवरेज बिल के आधार पर कैलकुलेशन करके उसे सुधारा जाएगा. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि पानी बिल स्कीम लोगों के लिए काफी फायदेमंद हैं, लेकिन एलजी कि मदद से बीजेपी ने ये स्कीम रुकवाई हैं.

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)