तेलंगाना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम 550 साल तक तंबू में रहे, लेकिन अब घोषणा की गई है कि 22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या जाएंगे और राम मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' करेंगे."
प्रधानमंत्री मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. राममंदिर के मुख्य ट्रस्टी और महासचिव चंपत राय ने कहा कि 22 तारीख को हाई सिक्योरिटी के प्रबंध किए गए हैं. मंदिर निर्माण अंतिम चरण में है और पहला चरण जनवरी के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव की जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को कांग्रेस और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) पर जमकर हमला किया.
#WATCH | Telangana: Union Home Minister Amit Shah says, "...Lord Ram lived in a tent for 550 years but now it has been announced that on January 22, PM Modi will go to Ayodhya and perform 'Pran Pratistha'..." pic.twitter.com/0C0WMPlzR5
— ANI (@ANI) October 27, 2023
अमित शाह ने कहा, ''केसीआर अपने बेटे केटीआर को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को पीएम बनाना चाहते हैं. यह दोनों ही परिवारवाद को आगे बढ़ाने के लिए ही राजनीति करते हैं.''
तेलंगाना के सूर्यापेट में रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि तेलंगाना का भला ना भारत राष्ट्र समिति (BRS) कर सकती है ना ही कांग्रेस कर सकती है. तेलंगाना का भला और राज्य का सम्पूर्ण विकास केवल बीजेपी ही कर सकती है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)