राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने G20 को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा. खड़गे ने अपने भाषण में कहा कि हम महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय G2 के बारे में बात करने में व्यस्त हैं. जब खड़गे ने G20 को G-2 कहा तो इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें टोका. उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह G20 है. इसके जवाब में खड़गे ने कहा कि जीरो कमल से ढका हुआ है. नेता विपक्ष ने कहा, "G20 का जो विज्ञापन है, उसमें G20 की जगह G-2 ही दिखता है क्योंकि इसमें जीरो कमल से ढका हुआ है." इस पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि खड़गे जी यह आपके स्तर का नहीं है. मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'कृपया कर के G20 का मजाक न उडाएं लेकिन हो सकता है कि आप कांग्रेस के अध्यक्ष हैं इसलिए आपको 2G ही दिखता होगा वन G और सन G.
"He sees only 2G, One G and Son G"
Piyush Goyal schools Mallikarjun Kharge for shamelessly makin