दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन के अन्याय के खिलाफ न्याय की मांग में निराशा हाथ लगने के बाद दौलत राम कॉलेज की पूर्व लेक्चरार डॉ रितु सिंह ने अब आर्ट फैकल्टी के सामने पकोड़ा बेच रही है. ये कदम रितु सिंह ने दौलत राम कॉलेज में उत्पीड़न के खिलाफ काफी समय तक आवाज उठाने के बाद सुनवाई न होने पर लिया हैं. रितु सिंह का ये फैसला दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रशासन को रास न आने के बाद अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने उनके पकोड़ा स्टॉल को भी तोड़ दिया, लेकिन रितु सिंह हिम्मत नहीं हारी और पीएचडी पकोड़ा वाली स्टॉल के नाम से मौरिस नगर में अभी पकौड़ा बेच रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रितु सिंह दौलत राम कॉलेज में साल 2020 में एडहॉक लेक्चरर के रूप में पढ़ाती थी. अपने कार्यकाल के दौरान रितु सिंह को कॉलेज में दलित होने के चलते उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा. सिलसिला यही नहीं रुका, रितु सिंह को नौकरी से भी निकाल दिया गया. इस अन्याय के खिलाफ रितु सिंह ने चुप रहने के बजाय मुखर होकर बोलना शुरू किया. दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व टीचर रितु सिंह 192 दिनों तक दिल्ली आर्ट फैकल्टी के सामने प्रोटेस्ट भी किया, लेकिन कोई सुनवाई न होने के बाद उन्होंने पकोड़ा बेचने का काम शुरू कर दिया. अब तो वह पीएचडी पकोड़ा वाली के नाम से लोकप्रिय हैं. अब रितु सिंह के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. सोमवार को रितु सिंह ने 'PHD पकौड़े वाली' नाम के होर्डिंग के साथ रेहड़ी लगाई. पुलिस ने पहले रितु सिंह से यहां से जाने के लिए कहा, लेकिन वो अड़ी रहीं और नहीं हटी. इसके बाद रितु सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई.
दिल्ली पुलिस ने PHD चाय और पकौड़े वाली Dr Ritu Singh का स्टाल हटाया .....
डॉ रितु सिंह ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप ….....!!
#BanEVM #DrRituSingh#ElectionCommission pic.twitter.com/BnCqLzw0Lq
— Firdaus Fiza (@fizaiq) March 6, 2024
न्याय नहीं मिलने पर DU की प्रो. रितु सिंह बन गई 'पीएचडी पकोड़ा वाली', बोलीं- पकोड़े तलने के अलावा अब मेरे पास कोई विकल्प नहीं. मुकदमा दर्ज!@DrRituSingh_ @MehmoodPracha @ashu_vidrohi @suraj_yadav2005 pic.twitter.com/7G0NZOHgMH
— Meena Kotwal (मीना कोटवाल) (@KotwalMeena) March 7, 2024
आज दिल्ली विश्वविद्यालय में PHD करने के बाद पकौड़े बेचने को मजबूर !
मान सम्मान की इस लड़ाई में झुकेंगे नहीं
“नौकरी नहीं न्याय चाहिए"
Menu -
• JHUMLA PAKKODA (best seller)
• SPECIAL RECRUITMENT DRIVE PAKKODA
• SC/ST/ OBC BACKLOG PAKKODA
• NFS PAKKODA
• DISPLACEMENT PAKKODA… pic.twitter.com/3dEQMOkN6P
— Dr Ritu Singh (@DrRituSingh_) March 4, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)