PM Modi Security Breach in Karnataka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी सूच हुई है. रविवार को प्रधानमंत्री कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार के लिए मैसूर में एक रोड शो कर रहे थे. उसी समय किसी ने उनके काफिले पर मोबाइल फोन फेंक दिया. हालांकि एसपीजी के जवानों ने फौरन उस मोबाइल फोन को उनके काफिले से दूर किया. वहीं मोबाइल फोन किसने फेंका और क्यों जांच एजेंसियां जांच में जुट गई है.

ताजा जानकारी जो है. उसके अनुसार संबंधित व्यक्ति से मामले में पूछताछ की गई, पुलिस ने बताया कि युवक पीएम पर फूल फेंक रहा था, इस दौरान उसके हाथ में मोबाइल फोन भी था, उसने गलती से फूल की जगह फोन फेंक दिया. वहीं  कर्नाटक कानून व्यवस्था के एडीजीपी आलोक कुमार ने बताया था कि दावणगेरे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई.

बता दें कि इससे पहले भी कर्नाटक में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है. 25 मार्च को एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने पीएम मोदी की तरफ दौड़ लगा दी थी. यह घटना दावणगेरे में हुई थी. हालांकि मौके पर पुलिसबल मुस्तैद थी. जैसे ही उस शख्स ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने बीच रास्ते में पकड़ लिया था.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)