वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के डायरेक्टर अनुराग अग्रवाल (Anurag Agarwal) ने कहा कि काफी दिनों से भारत में दूसरे देशों से कोरोना के कम मामले सामने आए हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत में हाइब्रिड इम्यूनिटी है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर में 2/3 जनता को कोरोना हुआ था. जिसके बाद टीकाकरण ड्राइव चली और ऐसे लोगों में हाइब्रिड इम्यूनिटी हुई है.
देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं, जो कि वर्तमान में 0.29 प्रतिशत है. यह आंकड़ा मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. देश में महामारी से स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.35 प्रतिशत है. जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.80 प्रतिशत है, जो पिछले 60 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है. साथ ही साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.84 प्रतिशत है, जो पिछले 19 दिनों से 1 प्रतिशत से भी कम है.
काफी दिनों से भारत में दूसरे देशों से कोरोना के कम मामले सामने आए हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत में हाइब्रिड इम्यूनिटी है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर में 2/3 जनता को कोरोना हुआ था। जिसके बाद टीकाकरण ड्राइव चली और ऐसे लोगों में हाइब्रिड इम्यूनिटी हुई है: अनुराग अग्रवाल, CSIR pic.twitter.com/QBcz86kToa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2021
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)