दही के पैकेट पर 'दही' शब्द के इस्तेमाल को लेकर हुए दक्षिण भारत में विवाद खड़ा हो गया है. इस विवाद के बीच भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI ) ने कई पदनामों के साथ 'दही' शब्द के इस्तेमाल पर दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है. एफएसएसएआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "हाल ही में दुग्ध उत्पादों के मानकों से दही शब्द को हटाने पर कई अभ्यावेदन प्राप्त हुए थे, यह निर्णय लिया गया है कि एफबीओ लेबल पर कोष्ठक में किसी अन्य पदनाम (प्रचलित क्षेत्रीय सामान्य नाम) के साथ दही शब्द का उपयोग कर सकते हैं."
एफएसएसएआई के निर्देश के अनुसार, 'दही' (अंग्रेजी) या 'तायिर' (तमिल) को अब 'दही' (हिंदी) के रूप में लेबल किया जाएगा. एफएसएसएआई ने यह भी कहा कि तमिल शब्दों जैसे "तायिर" को कोष्ठक में इस्तेमाल किया जा सकता है.
Amid row over using the term 'Dahi' on panu_nav_alink dropdown_toggle" href="https://hindi.latestly.com/photos/" title="फोटो गैलरी">फोटो गैलरी
बिजनेस चुनाव