HC On Pre-Marital Sex In Muslims And Live-In Case: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अंतरधार्मिक लिव-इन जोड़े की एक याचिका को खारिज़ कर दिया. याचिका में उन्होंने पुलिस के हाथों कथित उत्पीड़न के खिलाफ सुरक्षा की मांग की थी. हाईकोर्ट ने कहा कि इस्लाम में विवाह से पहले किसी भी प्रकार का यौन, वासनापूर्ण, स्नेहपूर्ण कृत्य जैसे चुंबन, स्पर्श, घूरना आदि वर्जित है. इस्लाम में ये "हराम" हैं, इन्हें 'ज़िना' का हिस्सा माना जाता है."
पीठ ने कहा, "कुरान (अध्याय 24) के मुताबिक व्यभिचार के लिए अविवाहित पुरुष और महिला के लिए 100 कोड़े की सजा है, साथ ही विवाहित पुरुष और महिला के लिए 'सुन्नत' के अनुसार पत्थर मारकर हत्या करने की सजा है."
यह देखते हुए कि युगल/याचिकाकर्ताओं (एक 29 वर्षीय हिंदू महिला और एक 30 वर्षीय मुस्लिम पुरुष) ने निकट भविष्य में शादी करने की इच्छा व्यक्त नहीं की है. पीठ ने कहा कि मुस्लिम कानून में विवाहेतर यौन संबंध को कोई मान्यता नहीं दी जा सकती.
मामले में मुस्लिम महिला की मां, लिव इन रिलेशन से नाखुश है, जिसके बाद दोनों खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. याचिका में जोड़े ने अन्य बातों के साथ यह भी कहा था कि पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है.
'Muslim Law Doesn't Recognise Pre-Marital Sex; Fornification An Offence Under Quran': Allahabad HC Dismisses Interfaith Live In Couple's Protection Plea @ISparshUpadhyay #MuslimLaw #AllahabadHighCourt #Quran #LiveInRelationship https://t.co/G6Xcb6cGLm
— Live Law (@LiveLawIndia) June 24, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)