दिल्ली की अदालत (Court) ने संज्ञान के बाद बॉलीवुड अभिनेता जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक मामले में 26 सितंबर को समन जारी किया, जिसमें अपराधी सुकेश चंद्रशेखर भी शामिल थे. जांच एजेंसी द्वारा चार्जशीट में उसे एक आरोपी के रूप में नामित किया गया था. Kapil Sharma और Huma Qureshi साथ में जल्द आएंगे नजर, कॉमेडियन ने एक्ट्रेस के साथ शेयर की तस्वीरें
सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि जेल में रहने के दौरान उसने हेल्थ सेक्टर से जुड़े एक बड़े कारोबारी की पत्नी के साथ करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया था. सुकेश चंद्रशेखर द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) तो कभी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का अधिकारी बनकर कारोबारी की पत्नी सहित कई अन्य लोगों को वो बेवकूफ बना चुका है.
#BREAKING: Delhi court, after cognisance, summons Bollywood actor Jacqueline Fernandez on Sep 26 in a case of Enforcement Directorate also involving conman Sukesh Chandrashekhar. She was named as an accused in the chargesheet by the probe agency.@Asli_Jacqueline @dir_ed pic.twitter.com/SMZ6BfPd1q
— Bar & Bench (@barandbench) August 31, 2022
आपको बता दें कि ठग सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रूपये के जबरन वसूली करने के आरोप को लेकर ईडी की जांच चल रही है. आरोप है कि जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को महंगे गिफ्ट दिए थे. ईडी ने उनपर कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी कुर्क किया, जिसे आरोपी सुकेश ने जैकलीन को गिफ्ट के रूप में दिया था.
ईडी ने अपनी चार्जशीट में बताया कि सुकेश चंद्रशेखर की एक सहयोगी पिंकी ईरानी ने जैक्लीन की मुलाकात उससे करवाई थी. आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने पिंकी ईरानी के जरिए ही महंगे गिफ्ट और कैश जैकलीन तक पहुंचाए थे. महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने दिल्ली के एक कारोबारी की पत्नी से रंगदारी वसूल कर कोरोड़ों रुपये का तोहफा जैकलीन फर्नांडीज को भेजा था.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)