Zoho के सीईओ की 12 फुट लंबे दुर्लभ किंग कोबरा से हुई मुलाक़ात, तस्वीरें हुईं वायरल
दुर्लभ किंग कोबरा (Photo Credits: Twitter)

सांप डरावने होते हैं और अगर किंग कोबरा से सामना हो जाए तो लोगों का खून सूख जाता है. जोहो कॉरपोरेशन के सीईओ और संस्थापक श्रीधर वेम्बु ने हाल ही में 12 फुट के किंग कोबरा से हुई मुलाक़ात की दो तस्वीरें ट्वीट की हैं. एक तस्वीर में वेम्बू और वन रेंजरों का एक समूह सांप को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,'एक दुर्लभ 12 फीट लंबे किंग कोबरा से हमारी मुलाकात यात्रा के दौरान हुई और कहा, "हमारे भयानक स्थानीय वन रेंजर ने इसे पकड़ा और पास की पहाड़ियों में छोड़ दिया. मैंने उसे छूने की कोशिश की. यह भी पढ़ें: King Cobra And Monitor Lizard Fighting: किंग कोबरा ने मॉनिटर लिज़र्ड की काटी पूंछ, छिपकली ने कर दिया हमला, वीडियो हुआ वायरल

वन्यजीव प्रेमियों ने किंग कोबरा से उनकी मुलाक़ात की सराहना की और ट्वीट को अब तक 11 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, मुझे नहीं पता था पोथिगई पहाड़ियों में किंग कोबरा भी रहते हैं, मुझे लगा कि वे केवल पश्चिमी घाट के कर्नाटक और महाराष्ट्र पर्वतमाला में मिलते हैं. एक अन्य स्नेक प्रेमी ने कहा, “हे भगवान! यह शानदार लग रहा है. काश मुझे भविष्य में कभी भगवान की ऐसी रचनाएँ देखने को मिलतीं.

देखें तस्वीरें:

कुछ यूजर्स सांप के आकार को देखकर दंग रह गए. एक यूजर ने कमेंट किया, 'यह वाकई बड़ा और डरावना लग रहा है. तस्वीरों में दिखाई दे रहा किंग कोबरा सांप वाकई बहुत बड़ा और विशाल दिखाई दे रहा है. ये सांप काफी डरावना है. वैसे भी किंग कोबरा बहुत जहरीले और खतरनाक होते हैं. इनके एक डंक से कई लोगों की जान जा सकती है.