VIDEO: यूट्यूबर Ranveer Allahbadia ने ब्रिटिश टीवी डिबेट शो में Fake News का किया पर्दाफाश, लादेन की फोटो दिखाकर पाकिस्तान को बताया 'आतंकवाद का गढ़'; ऑपरेशन सिंदूर पर भी दिया जवाब
Photo- @PiersUncensored/X

Ranveer Allahbadia on Piers Morgan Debate show: पाकिस्तान की आतंकवाद पर चुप्पी और भारत के खिलाफ झूठ फैलाने की कोशिशों को लेकर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने ब्रिटिश टीवी डिबेट शो में जोरदार हमला बोला. मशहूर पत्रकार पीयर्स मॉर्गन के शो में उन्होंने दो तस्वीरें दिखाकर पाकिस्तान को घेरा और कहा, "ये है वो चेहरा, जिसे भारत पहचानता है." रणवीर, जिन्हें लोग BeerBiceps के नाम से भी जानते हैं, इस डिबेट शो में भारत की ओर से शामिल हुए थे. उनके साथ पैनल पर वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त, पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और पाकिस्तानी पॉडकास्टर शहजाद घियास शेख भी मौजूद थे.

डिबेट की शुरुआत में ही रणवीर ने दो तस्वीरें दिखाईं, पहली थी अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की और दूसरी थी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल रऊफ की, जिसे पाकिस्तानी सेना के अधिकारी श्रद्धांजलि दे रहे थे.

ये भी पढें: India’s Got Latent Row: रणवीर अल्लाहबादिया ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के सिलसिले में गुवाहाटी पुलिस के सामने हुए पेश

ब्रिटिश टीवी पर गरजे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया

दुनिया को ये सच जानना चाहिए: रणवीर

रणवीर ने कहा, "दुनिया को ये सच जानना चाहिए कि पाकिस्तान आतंकियों को हीरो बनाकर पेश करता है. भारत ने कभी आक्रामक नहीं रहा है, बल्कि जो भी सैन्य कार्रवाई हुई है वो जवाबी रही है. हमने ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम इसलिए उठाए क्योंकि हमारे पास ठोस वजहें थीं. हम आतंकवाद का जवाब दे रहे हैं, न कि युद्ध छेड़ रहे हैं."

उन्होंने ये भी कहा कि भारत दुनिया को वैक्सीन, फिलॉसफी, इंजीनियर्स और लीडर्स देता है, जबकि पाकिस्तान आतंकवाद को एक्सपोर्ट करता है. इसीलिए आज हमारी अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 11 गुना बड़ी है.

 'पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर तोड़ा'

पीयर्स मॉर्गन ने जब रणवीर से उनके एक पुराने पोस्ट के बारे में सवाल किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानियों को ‘भाई-बहन’ कहा था, तो रणवीर ने साफ किया, "वो पोस्ट मैंने इसलिए हटाई क्योंकि पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर तोड़ दिया और हमें एक बार फिर उस पर भरोसा न करने की वजह दे दी."

उन्होंने आगे कहा, “आप पाकिस्तान से बातचीत की कोशिश करें, तो वो हमेशा कहेगा कि सबूत दिखाओ. लेकिन अब हमारे पास सिर्फ सबूत नहीं, बल्कि सच्चाई भी है. यही सच्चाई दुनिया को बताने मैं आया हूं.”

सेना की कार्रवाई केवल आतंकियों के खिलाफ

रणवीर ने कहा कि भारतीय सेना की कार्रवाई केवल आतंकियों के खिलाफ थी और उनका मकसद इंसानियत की रक्षा करना है. भारत अपने नागरिकों की नहीं, बल्कि पूरी मानवता की रक्षा कर रहा है. पाकिस्तान आज आतंक का गढ़ बन चुका है, जो ये भारतीय नहीं, बल्कि वैश्विक सच है.