Boston Dynamics Spot Robots: बोस्टन डायनामिक्स स्पॉट रोबोट (Boston Dynamics Spot Robots) काफी प्रसिद्ध हैं, कुत्ते (Dog-like Robot) की तरह नजर आनेवाले इन रोबोट्स ने कई सराहनीय कार्य किए हैं, जिनमें बेसबॉल टीमों को चीयर अप करना भी शामिल है. कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी रोबोट कथित तौर पर फ्रंटलाइन वॉरियर्स की तरह वायरस के संभावित जोखिम से चिकित्सा कर्मचारियों की रक्षा कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब बोस्टन डायनामिक्स रोबोट डॉग को सड़क पर घूमते (Robot Dog Roaming on The Street) हुए देखा गया है. हालांकि अभी तक रोबोट डॉग को इंसानों के लिए खतरनाक नहीं माना गया है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स रोबोट डॉग के वीडियो को देखकर घबरा गए हैं. इसके साथ ही यह अनुमान लगा रहे हैं कि वह दिन दूर नहीं जब हम उन्हें सशस्त्र सड़कों पर घूमते हुए देखेंगे. चार पैरों वाले पीले रंग के रोबोट डॉग के सड़क पर घूमने का वीडियो वायरल तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
एक कनाडाई (Canadian) ट्विटर यूजर @bloodtear ने शहर की सड़क पर भटकते हुए बोस्टन डायनामिक्स स्पॉट रोबोट डॉग का एक वीडियो पोस्ट किया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वास्तव में किस जगह पर फिल्माया गया है, लेकिन यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. वीडियो लेते समय 'हैल्लो दोस्त' कहने पर रोबोट प्रतिक्रिया देता है और वीडियो शूट करने वाले की तरफ मुड़कर देखता है. वीडियो को अपलोड किए जाने के बाद से छह मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
देखें वीडियो-
guys look who i saw out on da street!!!:) pic.twitter.com/rPczxbWAkL
— ✨ nathan (@bIoodtear) September 25, 2020
क्लिप के वायरल होने के साथ ही ट्विटर पर #Robot ट्रेंड करने लगा है. हालांकि इस वीडियो को लेकर कई लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अगली बार अगर रोबोट हथियारों के साथ दिखाई दे सकते हैं और जानबूझकर या अनजाने में इंसानों को चोट भी पहुंचा सकते हैं, वहीं कई यूजर्स को यह वीडियो बेहद पसंद आया है. यह भी पढ़ें: राजस्थान: हेल्थ वर्कर्स की मदद के लिए जयपुर की कंपनी ने बनाया रोबोट, थर्मल स्क्रीनिंग के साथ इन कामों में होगा मददगार
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोग सही तरीके से कर सकें, इसके लिए बोस्टन डायनामिक्स रोबोट डॉग्स को सिंगापुर में तैनात किया गया है. कुछ अमेरिकी पुलिस विभागों के पास भी कथित तौर पर अपने रोबोट हैं. चार पैर वाला मॉडल जून 2020 से जनता के लिए उपलब्ध है, जिसे वो खरीद सकते हैं. स्पॉट रोबोट उन्नत सैन्य तकनीक से लैस हैं.