नई दिल्ली. हर इंसान के अंदर एक शौक होता है. अपनी इसी शौक को पूरा करने के लिए वह बडे से बड़ा कदम उठता है. कुछ लोग पैसे की कमी की वजह से शौक पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन जिनके पास पैसा होता है वे शौक पूरा करने के पैसे को पानी की तरह बहाते हैं. अब पानी और पैसे की बात उठी है तो जरा इन मोहतरमा के बारे में भी जान लीजिए जो सिर्फ एक दिन के नहाने में लाखों रूपये खर्च कर देती हैं.
महिला का नाम कमालिया है जो कि पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश अरबपति मोहम्मद जहूर की पत्नी है. जानकर हैरानी होगी कि कमालिया नहाने के लिए महंगी शैम्पियन का इस्तेमाल करती हैं. इस महंगी शैम्पियन की एक बोतल 5 हजार की होती है. नहाते समय कमालिया इस शैम्पेन की 20 से 30 बोतलों का यूज करती है. यही नहीं कमालिया को नहलाने के 20 से 22 लोगों की टीम होती है और इन्हें मिलाकर खर्च 1 करोड़ तक पहुंच जाता है.
यही नहीं उनके पास बेशुमार दौलत और महंगे सामान हैं. कमालिया धूप से बचने के जिन चश्मों का प्रयोग करती हैं उनकी कीमत बाजार में तकरीबन 4 लाख के करीब है. उनके हैंडबैग की कीमत 90 लाख है.