
Viral Video: आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि ‘जाको राखे साईंया मार सके न कोय’ और कई बार इस कहावत को सच होते हुए भी देखा होगा. इसका जीता-जागता उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पाएगा. घटना अर्जेंटीना (Argentina) की बताई जा रही है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेन (Speeding Train) के सामने अचानक से एक महिला बेहोश (Woman Fainted) होकर गिर जाती है. उस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद तमाम लोगों को लगता है कि उसका बचना तो नामुनकिन है, लेकिन महिला मौत को चकमा देने में कामयाब हो जाती है और उसे सुरक्षिच बचा लिया जाता है.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, ब्यूनस आयर्स में इंडिपेंडेंस स्टेशन पर खड़े यात्रियों द्वारा महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. हालांकि स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह खौफनाक मंजर कैद हो गया. वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम कैंडेला बताया जा रहा है, जो लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ती है और बेहोश होकर तेज रफ्तार ट्रेन के आगे गिर जाती है. गिरते ही महिला दो डिब्बों के बीच गायब हो जाती है.
देखें वीडियो-
So this happened recently in #BuenosAires #Argentina
This woman apparently fainted and she fell under on an oncoming train, BUT SHE SURVIVED! She's now out of the hospital 🙏 pic.twitter.com/EQA2V4foh9
— Diamond Lou®™ 🔞 (@DiamondLouX) April 19, 2022
बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान महिला को ट्रेन के आगे गिरते देख सभी यात्री घबरा गए थे और उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े. इस घटना में मौत को मात देकर जिंदा लौटने वाली महिला ने एक टेलीविजन चैनल को बताया कि उसे भी नहीं पता कि वो अभी तक जिंदा कैसे है. इसके साथ ही कहा कि इस दुर्घटना में जीवित रहने के बाद उसका पुनर्जन्म हुआ है. महिला के ऊपर से ट्रेन के गुजर जाने के बाद उसे लोगों ने बचाया और व्हीलचेयर पर बिठाकर उसे एंबुलेस में ले जाया गया. महिला को ब्यूनस आयर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वो खतरे से बाहर है.