Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें कुछ लोग इंसानियत और दयालुता (Humanity And Kindness) की मिसाल पेश करके हर किसी का दिल जीत लेते हैं. इंसानियत को अपना धर्म मानने वाले कई लोग बेजुबान जानवरों (Animals) की जान बचाने के लिए खुद को जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते हैं और अपनी जान पर खेलकर दूसरों की जान बचाते हैं. इसी कड़ी में इंसानियत की एक अनोखी मिसाल पेश करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पानी के तेज बहाव में बह रहे कुत्ते (Dog) के लिए न सिर्फ मसीहा बनता है, बल्कि खुद को जोखिम में डालकर कुत्ते की जान भी बचाता है. वीडियो देखकर आप भी उसकी सराहना करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- मानवता हमारी जाति होनी चाहिए, प्रेम हमारा धर्म होना चाहिए. एक निर्माण मजदूर पानी के बहाव में बह रहे कुत्ते को खींचता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 142.9k व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 10.4k लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: लापता होने के 5 साल बाद डॉग मिला अपनी मालकिन से, वायरल वीडियो देख आंखों में आ जाएंगे आंसू
देखें वीडियो-
Humanity should be our race. Love should be our religion.
A construction worker pulls a dog being swept away by swirling water.
🎥GoodNews Correspondent pic.twitter.com/4wSuYlLowN
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 14, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता पानी के तेज बहाव में बह रहा है, तभी उस पर एक शख्स की नजर पड़ती है. यह निर्माण मजदूर उसके पास मसीहा बनकर पहुंचता है और जेसीबी मशीन की मदद से उसकी जान बचाता है. शख्स कुत्ते को पानी से निकालकर उसे जमीन पर सुरक्षित छोड़ता है. ऐसा करके वो इंसानियत की मिसाल पेश करता है, जिसे देखकर लोग जमकर उसकी सराहना कर रहे हैं.