पतंग उड़ाते समय डोर के साथ हवा में उड़ गया शख्स, इस अनोखे हादसे का वायरल वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग (Watch Viral Video)
पतंग के साथ हवा में उड़ा शख्स (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: हवा में पतंग (Kite) उड़ाते हुए तो आपने कई लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को उसी पतंग के साथ आसमान में उड़ते देखा है? क्यों हो गए ना हैरान? आपका हैरान होना भी लाजमी है, क्योंकि पंतग बहुत हल्की होती है जो आसमान में आराम से उड़ सकती है, लेकिन किसी इंसान का पतंग की तरह उड़ना नामुमकिन है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे एक अनोखे हादसे के वीडियो (Viral Video) को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे, क्योंकि पतंग उड़ाते समय एक शख्स उसकी डोर के साथ आसमान में उड़ जाता है. पतंग उड़ाने वाला शख्स काफी देर तक उसकी डोर के सहारे आसमान में उड़ता रहा और इस नजारे को जिसने में देखा उसके होश ही उड़ गए.

इस अजीबो-गरीब घटना के वीडियो को श्रीलंका ट्वीट नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त घटी जब पतंगबाजी की प्रतियोगिता चल रही थी. बताया जा रहा है कि एक शख्स अपनी टीम के लोगों के साथ एक बड़ी सी पतंग की डोर को पकड़कर उसे आसमान में उड़ाने की कोशिश कर रहा था, तभी वो डोर के साथ उड़ते हुए जमीन से करीब 40 फीट की ऊंचाई पर पहुंच गया. यह भी पढ़ें: नन्ही बच्ची ने पहली बार चखा पिज्जा का स्वाद, उसके मजेदार रिएक्शन ने जीता लोगों का दिल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

बताया जा रहा है कि जिस पतंग की डोर के साथ शख्स हवा में उड़ गया, उस पतंग का वजन ज्यादा था, जिसके कारण शख्स भी हवा में उड़ने लगा. शख्स काफी देर तक हवा में पतंग की डोर को पकड़कर झूलता रहा और इस नजारे को देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. काफी देर तक हवा में झूलने के बाद जैसे ही पतंग थोड़ी नीचे की तरफ आई तो शख्स ने डोर छोड़ दी और सीधे जमीन पर जा गिरा. हालांकि यहां राहत की बात तो यह है कि उस शख्स की जान बच गई. इस हादसे के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्ञात हो कि श्रीलंका के जाफना में थाई पोंगल मनाया जा रहा था और उसी दौरान पतंगबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें यह हादसा हुआ.