
Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में जंगल में रहने वाले विभिन्न जानवरों से जुड़े वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, जो लोगों को रोमांचित कर देते हैं. कई बार शिकार से जुड़े वीडियो रोंगटे खड़े कर देते हैं तो वहीं कई बार जानवरों की अटखेलियां और शरारतें लोगों का दिल जीत लेती हैं. खासकर, अगर हम बंदरों की बात करें तो इनकी गिनती सबसे शरारती और खुरापाती जानवरों में होती है, जो इंसानों की नकल उतारने में काफी माहिर होते हैं और उनकी तरह कई काम बेहद आसानी से कर लेते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जूकीपर (Zookeeper) का हाथ कांटा लगने से जख्मी हो जाता है और जब बंदर (Monkey) की उस पर नजर पड़ती है तो वो डॉक्टर (Doctor) बनकर उसका इलाज करने लगता है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ज़ूकीपर को कांटा मिला… और बंदर डॉक्टर बन गया… शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे काफी पंसद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: अजीबो-गरीब हरकतें करके बंदर को उसी के अंदाज में चिढ़ाने लगा शख्स, Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप
डॉक्टर बनकर जूकीपर का इलाज करने लगा बंदर
Zookeeper Got a Thorn... and the Monkey Became the Doctor 🐒🩹💛 pic.twitter.com/PsI8E3PYgb
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 20, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जूकीपर के हाथ में कांटा चूभ जाता है. हाथों पर चूभे कांटे के साथ वो बंदर के सामने पहुंचता है, जिसे देखकर बंदर एक पल में डॉक्टर की तरह उसका इलाज करने लगता है. बंदर शख्स के हाथ में चूभे कांटे को एक-एक कर निकालता है और शख्स की मदद करता है. डॉक्टर बने बंदर का यह कारनामा लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.