Viral Audio: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अजीबोगरीब खबर आई है. यहां भोजीपुरा गांव के एक शराबी ने ठेका जल्दी बंद होने पर अपने स्थानीय सासंद छत्रपाल सिंह गंगवार को फोन लगाकर इसकी शिकायत कर दी. करीब 2 मिनट और 13 सेकंड की बातचीत के दौरान शराबी ने कहा कि शराब की भट्टी रात 10 बजे से पहले बंद हो गई है, जिससे उसे शराब नहीं मिल पाई.
शुरुआत में सांसद छत्रपाल को नशे में धुत व्यक्ति की बातें समझने में कठिनाई हुई, फिर बाद में उन्होंने कहा कि अभी मैं दिल्ली में हूं, आपके लिए दिल्ली से शराब भिजवा देता हूं.
ये भी पढ़ें: Viral Video: वाहनों की आवाजाही के बीच सड़क पर बैठकर जादू-टोना करने लगी महिला, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
शराब का ठेका बंद होने पर शराबी ने किया बीजेपी सांसद को फोन
एक शराबी ने आधी रात में BJP से बरेली (UP) के सांसद छत्रपाल गंगवार को कॉल की। बोला- शराब की भट्टी 10 बजे से पहले बंद हो गई, शराब पीनी थी। सांसद जी बोले- मैं दिल्ली से भिजवाता हूं।
पूरा ऑडियो सुनिए 👇 pic.twitter.com/5EnCJK5AXa
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 26, 2024
इसके बाद शराबी ने सांसद से अपना नंबर सेव करने का अनुरोध किया. इस पर सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने शराबी को समझाते हुए कहा कि मैंने अच्छे अच्छों को ठीक कर दिया है. तुम मुझे सही से पहचान नहीं पाए हो. इसलिए मुझसे शराब की डिमांड कर रहे हो. अब सांसद और शराबी के बीच हुई बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.