PM Modi Raised Slogan Of Jai Siya Ram: अयोध्या में राम मंदिर की मुहिम से पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत पुराना नाता है. 1990 जब आडवाणी ने सोमनाथ से अयोध्या तक रथयात्रा शुरू की थी तो उस रथ पर मोदी भी सवार थे.
मार्च 1990 में लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री बने और उसी साल सितंबर में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए लालकृष्ण आडवाणी रथ यात्रा पर निकले. तब लालू यादव ने आडवाणी से मुलाकात कर रथयात्रा ना निकालने की चेतावनी दी थी, लेकिन आडवाणी नहीं माने. फिर बाद में जब आडवाणी का रथ बिहार पहुंचा तो लालू ने रोक दिया. Shri Ram Family Tree: आज भी जिंदा हैं भगवान राम के वंशज! यकीन नहीं आता? वीडियो में देखें 250 साल पुरानी पांडुलिपि वंशावली
राम मंदिर आंदोलन के वक्त 1990 में जब लाल कृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त नरेंद्र मोदी उनके साथ थे. नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी के साथ खड़े होकर 'जय सियाराम' के नारे लगा रहे थे. इसके साथ ही उनका वह बयान भी चर्चा में आ गया कि उन्होंने 29 साल पहले अयोध्या में कहा था कि 'अब यहां तभी वापस आऊंगा जब राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा.'
देखिए 34 साल पुराना ये वीडियो-
PM Modi's "Jai Siya Ram" Chant: 1990 Rath Yatra Organized by L.K. Advani, Shri Ram Janmabhoomi Movement
Jai Shree Ram 🚩#Ram Mandir
Watch Video- pic.twitter.com/UPg9ofzbxM
— Shubham Rai (@shubhamrai80) January 7, 2024
5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए अयोध्या पहुंचे थे. जब से मंदिर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. बता दें, 22 जनवरी 2024 को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होगें. राम मंदिर में मूर्ति स्थापना का समय 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड के लिए प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त रहेगा.