Viral Video: जब विशालकाय अजगर के फन को पकड़कर मस्ती करने लगा दो साल का बच्चा, उसके कारनामे ने किया सबको हैरान
विशालकाय अजगर के साथ मस्ती करता बच्चा (Photo Credits: Instagram)

Giant Python Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन विशालकाय सांपों (Giant Snakes) और अजगरों (giant Pythons) के वीडियो देखने को मिल ही जाते हैं. बेशक अधिकांश लोग ऐसे हैं जो सांपों से इस कदर खौफ खाते हैं कि वो अक्सर यही कामना करते हैं कि उनका कभी सांपों (Snake) से सामना न हो, लेकिन कुछ लोग इतने दिलेर भी होते हैं जो सांपों के साथ बिल्कुल बेखौफ होकर पेश आते हैं. चाहे बच्चे हो या बड़े, सांपों से सभी को डर लगता है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विशालकाय अजगर (Python) के साथ खेलते दो साल के बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे के कारनामे को देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं. देखने में यह नजारा काफी भयावह लग रहा है, लेकिन यह वीडियो किस जगह का है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर natureshorrific नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अगर आप अपने बच्चे को इस तरह के सांप के साथ खेलते हुए देखेंगे तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मेरे बच्चे स्मार्ट हैं, इस तरह का खतरा देखते ही वहां से निकल जाते हैं, जबकि एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा है- लगता है कि बच्चे के माता-पिता को इसकी चिंता नहीं है. यह भी पढ़ें: Huge Python Entering House: घर में घुसते हुए विशाल अजगर का क्लिप वायरल, इंटरनेट पर लोगों ने पूछा 'क्या यह असली है?'

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @natureshorrific

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दो साल का बच्चा बेखौफ होकर विशालकाय अजगर के फन को पकड़ लेता है और उसके साथ मस्ती करने लगता है. बच्चा इस अजगर के साथ इतने मजे से खेल रहा है, जैसे वो उसका जिगरी दोस्त हो. बच्चा अजगर के स्वभाव से अंजान है, तभी तो उसे उसके साथ खेलने में जरा सा भी डर नहीं लग रहा है, लेकिन यह नजारा आम लोगों के दिल की धड़कनें बढ़ा रहा  है.