Lion vs Tiger Viral Video: जंगल के जानवरों में शेर (Lion) और बाघ (Tiger) की ताकत की बात की जाए तो इस मामले में दोनों का कोई जवाब नहीं है, तभी तो पूरे जंगल में इनकी हुकूमत चलती है. आमतौर पर शेर और बाघ दूसरे जंगली जानवरों (Wild Animals) का शिकार करते हैं, जिनके कई हैरान करने वाले वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी बाघ और शेर का आमना-सामना होते देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शेर, बाघों के बीच घिरा हुआ नजर आ रहा है और पांच बाघों का झुंड शेर पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. ये सभी बाघ अकेले शेर को घेरकर उस पर बारी-बारी से हमला करते हैं और बेचारा शेर उनके सामने लाचार अवस्था में नजर आ रहा है. यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
शेर और बाघों के आपस में भिड़ने वाले इस वीडियो को wildlifeanimall नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- द लायन किंग पावर... शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 2552 लाइक्स मिल चुके हैं और इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगल सफारी के दौरान अचानक टूरिस्ट वाहन में घुसा खूंखार शेर, इसके बाद जो हुआ... देखें वायरल वीडियो
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिंजरे में एक शेर और पांच बाघ नजर आ रहे हैं. देखते ही देखते इनके बीच किसी बात को लेकर अनबन हो जाती है और पांचों बाघ एकजुट होकर शेर पर टूट पड़ते हैं. पिजरे में शेरों के बीच घिरा बाघ उनकी ताकत के सामने बेबस नजर आ रहा है. इस दौरान एक-एक कर बाघ उस पर हमला करते हैं और बेचारा शेर पिटता हुआ दिखाई दे रहा है.