करीब से कैसी दिखती है छोटी सी चींटी? फोटोग्राफर ने कैमरे में कैद की अद्भुत तस्वीरें, देखें Viral Video
चींटी की क्लोजअप तस्वीर (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: अपने आसपास हमने कभी न कभी चींटियों (Ants) को तो देखा ही होगा, जिसे देखकर हमें हैरानी नहीं होती है. आकार में बहुत छोटी होने की वजह से ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि ये चींटियां किसी पर अटैक करें. ये चींटिया चुपचाप अपने रास्ते चलती रहती हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी चींटी को बेहद करीब से देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अद्भुत वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक जर्मन फोटोग्राफर (German Photographer) ने माइक्रो लेंस से चींटी (Ant) की इतनी अद्भुत तस्वीर ली है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे और आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को इवान जोकोविच ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- मेरे लिए कुछ नया. मैंने पहले कभी चींटियों की तस्वीरें नहीं लीं, लेकिन हर चीज का एक पहला मौका होता है. मैं अक्सर चींटियों को बैठे हुए नहीं देखता, यह पहली बार था, इसलिए मुझे कुछ तस्वीरें लेनी पड़ीं. इस रील को 7 करोड़ से भा ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: Viral Video: महज 4 सेकेंड में बाल्टी भर पानी पी गए गजराज, दुनिया के सबसे बड़े हाथी का रोमांचक वीडियो हुआ वायरल

करीब से कैसी दिखती है चींटी?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ivan Zivkovic (@izimacro)

वायरल हो रहे वीडियो में एक चींटी को बेहद करीब से दिखाया गया है, जिसमें उसका जबड़ा, नाक और नुकीले दांत दिखाई पड़ रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद लोग फोटोग्राफर की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. आप देख सकते हैं कि कैसे फोटोग्राफर पेड़ की टहनी से गुजर रही चींटी को अपने माइक्रो लेंस में बेहद करीब से कैद करता है. करीब से देखने पर चींटी किसी खतरनाक जानवर जैसी दिखती है, काले रंग का शरीर, भूरे रंग का डंक और उसका मजबूत जबरा उसे प्रकृति का सुंदर प्राणी बनाता है.