World's Biggest Elephant Viral Video: दुनिया भर के जंगलों में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजातियों के जानवरों में हाथियों (Elephants) को सबसे समझदार और पारिवारिक जानवर माना जाता है. वैसे तो पूरे विश्व में हाथियों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें सावरा प्रजाति के हाथी दुनिया के सबसे बड़े हाथी माने जाते हैं, जो अफ्रीका (Africa) में पाए जाते हैं और ये एशियाई हाथियों से आकार में बहुत बड़े होते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर दुनिया के सबसे बड़े हाथी का रोमांचक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें विशालकाय हाथी (Elephant) ने महज 4 सेकेंड में बाल्टी भर पानी पीकर सबको हैरान कर दिया. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह मेरे जीवन में देखा गया सबसे बड़ा हाथी है. केवल 4 सेकंड में एक बाल्टी पानी पीने की कल्पना करें! शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 5.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: जन्म के तुरंत बाद ही नन्हे हाथी ने बढ़ाया अपना पहला कदम, मां के पीछे चलने की करने लगा कोशिश
दुनिया का सबसे बड़ा हाथी
This is the biggest elephant I've seen in my life. Imagine drinking a bucket of water in only 4 seconds! pic.twitter.com/4NtO8FOAjd
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) September 24, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुनिया के सबसे लंबे हाथियों में शुमार हाथी का आकार लोगों को हैरत में डाल रहा है. इस विशालकाय गजराज के सामने केयरटेकर बाल्टी भर पानी रखता है, जिसे यह हाथी महज 4 सेकेंड में पूरा पी जाता है. बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े हाथियों की लंबाई 13 फीट से भी ज्यादा होती है और उनका वजन 10 हजार किलोग्राम से भी ज्यादा होता है. दुनिया के सबसे बड़े सवाना हाथी दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, जिम्बाब्बे, बोत्सवाना, तंजानिया, केन्या और जाम्बिया जैसे 29 अफ्रीकी देशों में पाए जाते हैं.