Viral Video: देश के कोने-कोने से कई बार ऐसे नजारे हमारी आंखों के सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर यकीन नहीं होता है और सोशल मीडिया (Social Media) पर उसकी चर्चा होने लगती है. बात करें बेंगलुरु (Bengaluru) की तो यह शहर टेक इंडस्ट्री के लिए जितना मशहूर है, शहर के ट्रैफिक को लेकर भी यह सुर्खियां बटोरता रहता है. अक्सर बेंगलुरु की अतरंगी ट्रैफिक लाइफ (Traffic Life) से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाती है, लेकिन यहां इससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि वो एक कलरफुल तोते (Colorful Parrot) को अपने कंधों पर बैठाकर स्कूटी चलाती है. इस वीडियो को देखने के बाद अब लोग महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इस वीडियो को @iRahulJadhav नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा है- 'बेंगलुरु में कभी बोरियत नहीं होती.' इस पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह तो पीक बेंगलुरु मोमेंट है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- यहां ट्रैफिक इतना अजीब है कि परिंदे भी इसमें शामिल हो गए. वहीं कई लोगों ने बेंगलुरु पुलिस से इस लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है. यह भी पढ़ें: पड़ोसी की बिल्ली के साथ अटखेलियां करने लगा तोता, पिकाबू खेलते इस पक्षी को देख दिल हार जाएंगे आप (Watch Viral Video)
कलरफुल तोते को कंधे पर बैठाकर महिला ने चलाई स्कूटी
Never a dull moment in Bangalore pic.twitter.com/IzUr5nRaP8
— Rahul Jadhav (@iRahulJadhav) February 28, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं स्कूटी पर नजर आ रही हैं, जो महिला स्कूटी चला रही है, उसने हेलमेट नहीं पहना है और अपने कंधे पर एक कलरफुल तोते को बैठाए हुए नजर आ रही है. महिला बिना हेलमेट पहने अपने कंधे पर तोते को बैठाकर स्कूटी चला रही है. वीडियो सरजापुर मेन रोड का बताया जा रहा है और बाइक पर तमिलनाडु की नंबर प्लेट लगी हुई है. इस वीडियो को देखने के बाद ज्यादातर लोग उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.













QuickLY