Viral Video: रेगिस्तान में भटक रहे भेड़िए को लगी प्यास, शख्स ने पानी पिलाकर निभाया इंसानियत का धर्म
शख्स ने भेड़िए को पिलाया पानी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: गर्मियों के मौसम (Summer) में पानी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जंगली जानवरों (Wild Animals) और पक्षियों (Birds) की जान पर बन आती हैं. गर्मियों में अक्सर प्यास से तड़प कर कई पशु-पक्षियों की जान चली जाती है. खासकर जंगलों की तेजी से होती कटाई और पानी (Water) की बर्बादी के चलते इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी जल के संकट से जूझना पड़ रहा है. चिलचिलाती गर्मी में कई बार पानी की तलाश में जंगली जानवर यहां-वहां भटकते नजर आते हैं. इसी कड़ी में रेगिस्तान में भटकते एक प्यासे भेड़िए (Wolf) का वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. वीडियो में एक भेड़िए की प्यास बुझाने में शख्स मदद करता है और उसे पानी पिलाकर अपना मानव धर्म निभाता है.

इस वीडियो को @_B___S नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.5M व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में भेड़िए को पानी पिलाते हुए शख्स को देखकर लोग उसकी सराहना कर रहे हैं, जबकि एक ने कमेंट कर लिखा है- इस तरह से जानवरों और इंसानों का मिलना ठीक नहीं है. यह भी पढ़ें: Scary Video: जंगली भालू से शख्स की हुई मुलाक़ात, बचने के लिए चढ़ा पेड़ पर, भालू ने ऊपर भी नहीं छोड़ी जान

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भेड़िया रेगिस्तान में भटकते हुए एक पर्यटक के पास पहुंचता है. भेड़िया प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में उसके पास आता है, जिसके बाद शख्स भी पानी की बोतल उसकी तरफ बढ़ाता है. बोतल से गिर रहे पानी को भेड़िया पीने लगता है और इस तरह से वो अपनी प्यास बुझाता है. पानी पिलाने के बाद भेड़िए के शरीर को ठंडा करने के लिए शख्स उसके ऊपर पानी भी छिड़कता है.