Turtle Viral Video: जब काफी कोशिशों के बाद भी पत्थर पर नहीं चढ़ सका नन्हा कछुआ, तो दोस्त ने ऐसे की उसकी मदद
नन्हे कछुए की दोस्त ने की मदद (Photo Credits: Twitter)

Turtle Viral Video: कहते हैं कि सच्चा दोस्त वही होता है, जो सिर्फ सुख में ही नहीं, बल्कि दुख की घड़ी में भी अपने दोस्त का हाथ न छोड़े. वैसे तो सच्ची दोस्ती का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि सिर्फ इंसान (Human) ही नहीं, बल्कि जानवर (Animal) भी दोस्ती निभाना अच्छी तरह से जानते हैं. एक ऐसा ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा कछुआ (Baby Turtle) पत्थर पर चढ़ने के लिए काफी मशक्कत करता है, जब काफी कोशिशों के बाद भी वह पत्थर पर नहीं चढ़ पाता है तब उसका दोस्त पास पहुंचता है और उसकी मदद करता है. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- आपके दोस्त का वह छोटा सा धक्का ही जीवन में मायने रखता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 54.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- एक सच्चा दोस्त ही हमेशा काम आता है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- दोस्त, दोस्त ही होते हैं. यह भी पढ़ें: Monkey Viral Video: बंदर ने लिया शेरनी से पंगा, उसके बच्चे को उठाकर भागा पेड़ पर और फिर...

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कछुआ पत्थर पर चढ़ने की काफी कोशिश करता है, लेकिन आकार में छोटा होने की वजह से उसे पत्थर पर चढ़ने में काफी दिक्कत होती है और वो बार-बार कोशिश करने के बाद भी पत्थर पर नहीं चढ़ पाता है, तब उसका एक दोस्त उसके पास पहुंचता है. नन्हे कछुए का दोस्त उसे धक्का देकर ऊपर चढ़ने में मदद करता है.