Giant Python Viral Video: दुनिया भर में पाए जाने वाले सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में कई खतरनाक और जहरीले सांप (Snake) शामिल हैं. इन प्रजातियों में अजगर (Python) भले ही जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन वो बेहद ताकतवर और खतरनाक माने जाते हैं. इसके शरीर में इतनी जबरदस्त ताकत होती है कि अगर उसने अपने शिकार को जकड़ लिया तो उसका काम तमाम करके ही दम लेता है. वो अपने शिकार को इतनी मजबूती से लपेटता है कि उसका सांस ले पाना और उसकी चंगुल से निकल पाना लगभग नामुमकिन सा हो जाता है. भले ही शिकार आकार में कितना ही बड़ा क्यों न हो, अजगर उसे पूरी तरह से निगलने की कोशिश करता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो बच्चे विशालकाय अजगर (Giant Python) के साथ खिलौने की तरह खेलते हुए और उसकी सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को @BapuDaLadla नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- बहुत ही बहादुर बच्चे हैं, जबकि दूसरे ने लिखा है- बेचारा अजगर भी सोच रहा होगा कि कहां फंस गया, आज दिन ही खराब है. वहीं एक अन्य ने लिखा है- कैसे मां-बाप हैं, जिन्होंने अपने बच्चे की जान जोखिम में डाल दी. यह भी पढ़ें: Viral Video: विशालकाय अजगर ने महिला को लिया जकड़, जान बचाने के लिए 2 घंटे तक सांप से लड़ती रही बुजुर्ग
विशालकाय अजगर के साथ खेलते दो बच्चे
ये अनाकोंडा सोच रहा होगा कहा फस गया यार 😂😂😝 pic.twitter.com/YIoJyX9aEG
— लाडला बापू का 🙏 (@BapuDaLadla) September 20, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो छोटी-छोटी बच्चियां बड़े मजे से एक विशालकाय अजगर के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं. बच्चियां इतने बड़े अजगर के साथ ऐसे खेल रही हैं, जैसे कि वो कोई खिलौना हो. अजगर के साथ खेलने के साथ-साथ दोनों बच्चियां उसकी पीठ पर मजे से सवारी करती हुई भी दिखाई दे रही हैं. मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये वीडियो इंडोनेशिया का है, लेकिन काफी पुराना है और सोशल मीडिया पर एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में नजर आ रहा अजगर ‘रेटिकुलेटेड पायथन’ है, जो दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सांप है और यह इंसान को जिंदा निगलने की ताकत रखता है.