Python Viral Video: विशालकाय अजगर (Python) भले ही दूसरे सांपों (Snakes) की तरह जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन ये अपने भारी-भरकम और विशालकाय शरीर से अपने शिकार को दबोचकर उसे मौत के घाट उतारने में माहिर होते हैं. अजगर अपने शिकार को जकड़कर उसे निगलने के लिए जाने जाते हैं. एक बार अजगर के चंगुल में कोई फंस जाए तो फिर उसका बचना काफी मुश्किल हो जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय अजगर महिला को कसकर दबोच लेता है और उससे अपनी जान बचाने के लिए बुजुर्ग महिला करीब दो घंटे तक संघर्ष करती रही, जबकि अजगर बार-बार उसे काटने की कोशिश करता रहा.
थाइलैंड की इस बुजुर्ग महिला ने अजगर के हमले से खुद को बचाने के लिए उसका सिर पकड़ लिया, लेकिन सांप उसे छोड़ने के बजाए और जकड़ता चला गया. यहां गनीमत तो यह रही कि महिला के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. यह भी पढ़ें: Python Swallow Cow Video: आगरा में विशालकाय अजगर ने गाय को निगला, डरावना वीडियो वायरल
जान बचाने के लिए दो घंटे तक अजगर से लड़ती रही महिला
Thai woman spent almost two hours fighting, four-metre python that attacked her while she was washing dishes, biting her several times and trying to strangle her.
A neighbor came running to the noise and called the rescuers. The woman survived and didn't receive serious injuries pic.twitter.com/TYRslEYSNx
— Charlie (@Acuteremod) September 18, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजगर ने पुलिस के आने से पहले तक करीब दो घंटे तक बुजुर्ग महिला को बंधक बनाए रखा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से अजगर ने महिला को जकड़ा हुआ है और वो टस से मस भी नहीं हो पा रही है. इसके अलावा उसकी एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें अजगर द्वारा काटने के निशान उसके शरीर पर दिखाई दे रहे हैं.
दिल दहला देने वाली यह घटना बैंकॉक के दक्षिण में स्थित समुत प्राकन में हुई, जहां एक 64 वर्षीय महिला पर 13 फीट लंबे अजगर ने हमला कर दिया. महिला को अजगर ने इस तरह से जकड़ लिया कि वो वहां से हिल नहीं पाई, लेकिन उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया. सूचना पाते ही पुलिस वाले मौके पर पहुंचे और किसी तरह से बुजुर्ग महिला को रेस्क्यू किया.