Viral Video: शेरनी को देख हिरण ने लगाई पानी में छलांग तो मगरमच्छ ने कर दिया हमला, देखें कैसे जानवर ने बचाई अपनी जान
शेरनी और मगरमच्छ के बीच फंसा हिरण (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मकुजे गेम रिजर्व से एक हैरान करने वाला वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नायला (हिरण की एक प्रजाति) (Deer) शेरनी (Lioness) से खुद को बचाने के लिए पानी में कूद जाता है, लेकिन पानी में कूदने के बाद खतरनाक मगरमच्छ (Crocodile) उस पर अटैक कर देता है. एक तरफ कुआं एक तरफ खाई वाली स्थिति में फंसने के बाद हिरण अपनी सूझबूझ से खुद की जान बचाने में कामयाब हो जाता है. इस वीडियो को एक अज्ञात शख्स द्वारा कैमरे में कैद किया गया था, जिसे लेटेस्ट टाइटिंग्स नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया. इसके साथ बताया गया है कि वह भूखी सी लग रह रही थी, जैसे ही उसे एहसास हुआ कि यह संभावित भोजन है, शिकार शुरु हो गया.

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह किसी हिरण का पहला सुखद अंत है, जिसे हमने इस चैनल पर कुछ समय में देखा है. वहीं दूसरे ने लिखा है- यह नायला एक अद्भुत प्राणी है, जो न केवल मगरमच्छ से बचने में सक्षम है, बल्कि एक शेरनी से भी अपनी रक्षा कर सकता है. यह भी पढ़ें: इस दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं, Viral Video में देखिए कैसे शेरनी को देखते ही दौड़कर उससे गले लग पड़े बच्चे

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेरनी नायला की तरफ तेजी से बढ़ती है, जिसे देख अपनी जान बचाने के लिए नायला पानी में कूद जाता है. उसके पीछे पानी में जाने के बजाय शेरनी बाहर की उसका इंतजार करने लगी, जबकि पानी में जाने के बाद कुछ मगरमच्छ हिरण पर हमला करने के लिए उसकी तरफ बढ़े, तभी खतरे को भांपते हुए नायला पानी से बाहर भागता है और शेरनी के सामने जा पहुंचता है. ऐसे में उसने शेरनी से डटकर मुकाबला करने की सोची और अपनी हिम्मत के दम पर उसने शेरनी को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. इस तरह से हिरण ने शिकारियों से अपनी रक्षा की.