Viral Video: छत्तीसगढ़ में एसबीआई बैंक मैनेजर अपने फेयरवेल के दिन ब्रांच में की दारू पार्टी, शराब पीते हुए कैमरे में कैद
बैंक में शराब पार्टी करते दिखे मैनेजर (Photo: X|@Chhattisgarh_36)

छत्तीसगढ़, 24 जुलाई: छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नए ऑफिस में पिछले रविवार रात एसबीआई के सर्विस मैनेजर आशीष वॉकर के ट्रान्सफर पर उन्हें यादगार विदाई देने के लिए एक पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी में कथित तौर पर शराब और नशीले पेय पदार्थों के साथ-साथ तेज़ संगीत भी बजाया गया, जिससे पड़ोसी और स्थानीय लोग कथित तौर पर परेशान हुए. स्थानीय लोगों में से एक ने गुप्त कैमरा लेकर बैंक ऑफिस में घुसकर पार्टी के अंदर के दृश्यों को रिकॉर्ड कर लिया. आशीष वॉकर अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ हाथ में शराब का गिलास लिए ऑफिस में शराब पीते देखे गए, यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Kolkata Shocker: चलती मेट्रो में शख्स ने किया गंदा काम! ब्लैक स्प्रे पेंट से ट्रेन की गेट पर बनाया 'X', अब CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

वायरल वीडियो बीजापुर स्थित एसबीआई के बैंक के ऑफिस का है. बीजापुर कार्यालय में तैनात बैंक के सेवा प्रबंधक आशीष वॉकर का अब रायपुर तबादला हो गया है. शाखा के सेवा प्रबंधक के लिए एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें बाहरी लोगों और वॉकर के दोस्तों को भी आमंत्रित किया गया था. जहां पार्टी हो रही थी, उसे हाल ही में बैंक ने अपने अधीन ले लिया है. हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक अभी तक नए भवन में स्थानांतरित नहीं हुआ है. भवन में स्थानांतरण का काम जल्द ही शुरू होगा. भारतीय स्टेट बैंक का नया भवन बीजापुर बस स्टैंड के पास है.

बीजापुर में SBI बैंक मैनेजर शराब पार्टी करते कैमरे में कैद

वायरल वीडियो में एसबीआई के सर्विस मैनेजर आशीष वॉकर हाथ में शराब का गिलास लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके सहकर्मी भी शराब पी रहे हैं. ऑफिस में करीब 10-12 लोग मौजूद थे. ये सभी बाहर से आए थे. पार्टी में तेज़ आवाज़ में संगीत बज रहा था. इससे आसपास के लोग परेशान हो गए. तभी एक स्थानीय व्यक्ति अपने फ़ोन की रिकॉर्डिंग चालू करके वहां पहुंच गया.

एसबीआई मैनेजर ने क्या कहा?

जब स्थानीय व्यक्ति ने शोर का कारण पूछा, तो मैनेजर ने बताया कि एक पार्टी चल रही है. सर्विस मैनेजर ने बताया कि उनका तबादला हो गया है, आज उनका आखिरी दिन है, इसलिए उन्हें खुश करने के लिए यह पार्टी रखी जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि सभी लोग उनके बाहरी दोस्त हैं.