Kolkata Metro Spray Paint: कोलकाता मेट्रो से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां ब्लू लाइन पर एक शख्स ने चलती ट्रेन के कोच नंबर 4036 के गेट पर ब्लैक स्प्रे पेंट से बड़ा 'X' का निशान बना दिया. ये पूरी घटना मेट्रो के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. हैरानी की बात ये रही कि घटना के वक्त ट्रेन में कई यात्री मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की. मेट्रो अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद आरोपी की पहचान के लिए CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए गए.
कोलकाता मेट्रो प्रशासन ने कहा कि इस तरह की हरकतें न केवल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि सुरक्षा को भी खतरे में डालती हैं.
ये भी पढें: West Bengal: कोलकाता मेट्रो रेल की पटरी पर शव मिलने के बाद ट्रेन सेवा आंशिक रूप से प्रभावित
कोलकाता मेट्रो के गेट को शख्स ने स्प्रे पेंट से किया गंदा
Strange behaviour caught in #Kolkata#Metro #CCTV where a passanger damaged automatic door by spraying paint. Other passengers were not intervened and now Metro authorities are trying to find out the passenger. pic.twitter.com/r9warCoRlm
— Anupam Mishra (@Anupammishra777) July 23, 2025
मेट्रो की सेफ्टी और पब्लिक ट्रस्ट पर सवाल
हालांकि, यह ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी मेट्रो में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. इस घटना से मेट्रो की सेफ्टी और पब्लिक ट्रस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस और मेट्रो अधिकारी जल्द ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुटे हैं.
ये मामला एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि क्या यात्री अपनी जिम्मेदारी समझते हैं?













QuickLY