
Viral Video: चिलचिलाती और भीषण गर्मी (Scorching Heat) झेल रहे लोग बेसब्री से मानसून (Monsoon) के आने का इंतजार करते हैं, ताकि उन्हें राहत मिल सके. बेशक, बारिश (Rain) का मौसम और मानसून की पहली बरसात लोगों को काफी पसंद आती है. वैसे भी कहा जाता है कि बारिश का मौसम काफी रोमांटिक और प्यारा होता है, लेकिन जब मूसलाधार बारिश होती है तो कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं, जिससे जनजीवन खासा प्रभावित होता है, इसलिए कहा जाता है कि बारिश भी हर किसी के लिए रोमांटिक नहीं होती है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बारिश की वजह से तरबूज बेचने वाले को खासा दिक्कतें झेलनी पड़ रही है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किए गया है. इस वीडियो पर कैप्शन में लिखा है- 'बारिश सभी के लिए रोमांटिक नहीं होता.' खबर लिखे जाने तक इसे हजारों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- अरे . हार्टब्रेकिंग है, जबकि दूसरे ने लिखा है- मुझे लगा कि बस मैं ही ऐसा सोचता हूं, वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- भगवान इनके लिए भी थोड़े दयालु रहो. यह भी पढ़ें: खराब मूड के चलते दुखी होकर बैठा शख्स तो मनाने पहुंच गई नन्हे चूजों की टोली, Viral Video देख हो जाएंगे इमोशनल
तेज बारिश में बह रहे तरबूजों को बचाने की कोशिश करता शख्स
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बारिश के कारण सड़क के एक तरफ से ज्यादा पानी बह रहा है और इसमें परेशानी सड़क के किनारे तरबूज बेचने वाले को हो रही है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से बारिश के पानी के तेज बहाव में तरबूज बहने लगते हैं, जिन्हें शख्स एक तरफ करने की कोशिश कर रहा है और खुद भीग भी रहा है. हालांकि यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.