Viral Video: मार्केट में आया गुलाबी रंग का तंदूरी चिकन, अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट को देख भड़के यूजर्स
पिंक तंदूरी चिकन (Photo Credits: Instagram)

Pink Tandoori Chicken Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन खाने की अजीबो-गरीब चीजों के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें से कई फूड एक्सपेरिमेंट (Food Experiment) लोगों को पसंद आते हैं तो वहीं कई एक्सपेरिमेंट देखकर लोगों का माथा चकरा जाता है. फूड ब्लॉगिंग के इस जमाने में खाने को लेकर आए दिन नए-नए एक्सपेरिमेंट होते रहते हैं और शेफ से लेकर फूड वेंडर्स तक हर कोई अजीब-अजीब तरह के प्रयोग कर रहे हैं. इन सबके बीच एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. इन दिनों मार्केट में गुलाबी रंग के तंदूरी चिकन (Pink Tandoori Chicken) का वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है और इस एक्सपेरिमेंट को देखकर लोग भड़क उठे हैं.

इस वीडियो को konkanfusion.airoli नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.6 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह देखने में काफी परेशान करने वाला है. वहीं दूसरे ने लिखा है- तंदूरी चिकन का ये हाल देखकर मुझे रोना भी आ रहा है और गुस्सा भी. यह भी पढ़ें: Rose Flower Pakodas Video: कभी देखें है गुलाब के पकोड़े, ठेले पर युवक ने बनाएं पकोड़े, वीडियो देखने के बाद लोगों ने जमकर लगाई क्लास

गुलाबी रंग का तंदूरी चिकन

वायरल हो रहे वीडियो में तंदूरी चिकन बनाने के पूरे प्रोसेस को दिखाया गया है, वैसे तो यह प्रोसेस दिखने में एकदम सामान्य है, लेकिन इसमें असली ट्विस्ट तब आता है, जब यह तंदूरी चिकन पिंक कलर में बदल जाता है. तंदूर ने निकाले जाने के बाद इसे गुलाबी चटनी के साथ सर्व करते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखकर लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है.