Viral Video: बाली में घूमने के दौरान महिला से बंदर ने छीना मोबाइल, फिर इस चीज को लेने के बाद वापस किया फोन
महिला से डील करता बंदर (Photo Credits: X)

Monkey Viral Video: लोग अक्सर छुट्टियां बिताने के लिए अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर जाते हैं, कई बार उनकी छुट्टियां यादगार बन जाती हैं तो कई बार उनके साथ कोई ऐसा हादसा हो जाता है, जिसे वो भूल नहीं पाते हैं. कई पर्यटन स्थलों से बंदरों (Monkeys) के आतंक की खबरें सामने आती रहती हैं, जो पर्यटकों के कीमती सामान लेकर भाग जाते हैं और फिर डील करने के बाद किसी तरह से उन्हें उनका सामान वापस करते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बाली (Bali) घूमने गई एक महिला से बंदर (Monkey) उसका आईफोन (iPhone) छीन लेता है. उसके बाद फोन वापस पाने के लिए महिला को बंदर से डील करनी पड़ती है और तब जाकर किसी तरह से उसे उसका फोन वापस मिलता है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बाली में बंदरों ने सीख लिया है कि वे लोगों का फोन चुरा सकते हैं और फोन वापस करने के लिए डील कर सकते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Monkey Viral Video: नदी किनारे बैठकर मजे से आम खाता दिखा मोटा बंदर, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

महिला से डील करता बंदर

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दीवार पर बंदर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, उसके सामने एक महिला और पुरुष खड़े हैं. दरअसल, बंदर ने महिला से उसका फोन छीन लिया है, जिसके बाद उसे वापस पाने के लिए महिला अपने बैग से कुछ सामान निकालकर उसे देती है, लेकिन वो नहीं लेता है. इसके बाद महिला बंदर को दूसरा फल खाने के लिए देती है, जिसे बंदर ले लेता है और खुशी से महिला के फोन को वापस कर देता है.