Viral Video: दुनिया से हटकर कुछ अलग करने की चाह में लोग बहुत सारे जतन करते हैं. हालांकि कई लोग कुछ अलग करके लोगों की नजरों में आ जाते हैं, लेकिन कई लोग इसमें बुरी तरह से असफल भी हो जाते हैं. कुछ अलग करने के लिए कई लोग अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं कतराते हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स तालाब किनारे लगे झूले पर झूलकर तालाब (Pond) में उतरने की कोशिश करता है, लेकिन होता इसका उल्टा है. उसकी इस कोशिश का जो परिणाम होता है, उसे देख आप चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो को @HldMyBeer नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है.
इस वीडियो को शेयर किए जाने 49.6K व्यूज मिल चुके हैं और इसे अब तक 101 रीट्वीट और 820 लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखकर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- जिंदगी के साथ इस तरह का मजाक नहीं करना चाहिए, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यह मूर्खता है. यह भी पढ़ें: मुर्गे ने चोंच मारकर खतरनाक सांप का किया बुरा हाल, दोनों के बीच हुए जबरदस्त घमासान का वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Thank god that log broke your fall. 🥴🍺 pic.twitter.com/3riB2Nvw6l
— 🍺 Hold My Beer 🍺 (@HldMyBeer) August 22, 2021
वायरल वीडियो में देखा जा एक शख्स तालाब के किनारे मौजूद एक पेड़ पर रस्सी बांधकर झूला झूलने की कोशिश करता है. झूला झूलते हुए शख्स तालाब में उतरने की कोशिश करता है, लेकिन भी झूले की रस्सी टूट जाती है और वह धड़ाम से पानी में गिर जाता है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.