Snake Viral Video: नंगे हाथों से सांप को पकड़ना पड़ा भारी, गुस्साए नागराज ने हमला कर शख्स को कई जगह पर काटा
सांप ने शख्स को कई जगहों पर काटा (Photo Credits: Instagram)

Snake Viral Video: सांप (Snake) को देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं, क्योंकि दुनिया में पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियों में ज्यादातर जहरीली मानी जाती हैं. यही वजह है कि अधिकांश लोग सांपों से दूरी बनाकर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं, जबकि कुछ लोग सांपों के साथ खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आते हैं. हालांकि कई बार सांप से खिलवाड़ करना भारी पड़ जाता है और सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स नंगे हाथों से सांप को पकड़ने की कोशिश करता है और नागराज को इतना ज्यादा गुस्सा आता है कि वो पलटवार करते हुए शख्स को कई जगहों पर काट लेता है.

इस वीडियो को world_of_snakes_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. दरअसल, इस अकाउंट से आए दिन सांपों से जुड़े दिलचस्प और रोमांचक वीडियो शेयर किए जाते हैं. इस वीडियो के आखिर में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने हाथ दिखाता है, जिसमें कई जगहों पर सांप के काटने के निशान नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Snake Video: खंडहर से निकाला गया खतरनाक तक्षक नाग, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नंगे हाथों से सांप को पकड़ने की कोशिश करता है. हालांकि सांप अपने रास्ते जा रहा होता है, लेकिन शख्स उसे देखते ही उसकी तरफ भागता है और उसे पकड़ने लगता है, जिससे सांप को गुस्सा आ जाता है और वो पलटकर शख्स पर हमला करता है. सांप शख्स के हाथ को जकड़ लेता है और कई बार उसके हाथ में अलग-अलग जगहों पर डस लेता है.