Viral Video: लोगों को अक्सर सड़क यातायात (Road Travelling) के दौरान नियमों का पालन करने के लिए कहा जाता है, बावजूद इसके अधिकांश लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं. खासकर बाइक चलाने वालों से अक्सर हेलमेट (Helmet) पहनकर गाड़ी चलाने के लिए कहा जाता है, बावजूद इसके लोग इसकी अनदेखी कर देते हैं, जिसके चलते कई लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं. हेलमेट हादसे से बचाने के साथ-साथ आपकी जिंदगी बचाने में भी मदद कर सकता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो (Viral Video) सामने आया है, जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि हेलमेट पहनकर ही बाइक (Bike) चलाना चाहिए, क्योंकि यह आपका जीवन बचाता है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- यूं ही नहीं कहते हेलमेट पहनिए... हेलमेट पहने सुरक्षित रहें. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 316.8k व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो लोगों को काफी हैरान कर रहा है और लोगों को हेलमेट का महत्व समझ आ रहा है. यह भी पढ़ें: UP: पेट्रोल पंप में जा घुसी तेज रफ्तार बस, मशीनों के उड़ गए परखच्चे, सामने आया हादसा-VIDEO
देखें वीडियो-
यूं ही नहीं कहते हेलमेट पहनिये...
हेलमेट पहने सुरक्षित रहें 🏍️🛵 pic.twitter.com/0pwtYhl3f2
— उम्दा_पंक्तियां (@umda_panktiyan) July 19, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हरे रंग बस आते दिखाई दे रही है, तभी अचानक से एक बाइक सवार तेजी से आता है और फिसल जाता है. शख्स फिसलते हुए सीधे बस के नीचे चला जाता है और उसका पूरा सिर बस के पिछले पहिए के नीचे आ जाता है. हालांकि यहां राहत की बात तो यह है कि शख्स ने हेलमेट पहना होता है, जिसके चलते उसका सिर पहिए के नीचे आने से बच जाता है और शख्स की जान बाल-बाल बच जाती है. इस हादसे के बाद शख्स को लोग बस के नीचे से निकालने के लिए उसके पास पहुंचते हैं.