Viral Video: लॉकडाउन में पुलिस के डंडों से बचने का शख्स ने निकाला गजब का जुगाड़, वायरल वीडियो देख चकरा जाएगा आपका सिर
पुलिस के डंडे से बचने का जुगाड़ (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) का प्रकोप तेजी से अपना असर दिखा रहा है. संक्रमितों के आंकड़े में हो रही बेहिसाब बढ़ोत्तरी को नियंत्रित करने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) और कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं, बावजूद इसके लोग कोविड-19 दिशानिर्देशों (COVID-19 Guidelines) का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में जगह-जगह पर पुलिस को तैनात किया गया है जो लोगों से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराते दिख रहे है. कई बार पुलिस को नियमों का उल्लंघन करने वालों को डराने के लिए डंडे का इस्तेमाल करना पड़ता है. इस बीच एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने लॉकडाउन के दौरान पुलिस के डंडे से बचने के नायाब का तरीका इस्तेमाल किया है.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कर्नाटक के उडुपी का है, जिसे ट्विटर पर Ralph Alex Arakal नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. एक शख्स सभी सुरक्षा के साथ साइकिल चला रहा है. शख्स ने हेलमेट, फेस मास्क के साथ पुलिस की लाठी से बचने का अनोखा जुगाड़ कर रखा है. यह भी पढ़ें: पुलिस द्वारा रोके जाने पर बाइक सवार ने दिया 'आवश्यक सेवा' का हवाला, सबूत मांगने पर दिखाया किंग कोबरा सांप (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स लॉकडाउन के दौरान पुलिस के डंडों से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया है, जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. दरअसल, शख्स साइकिल चला रहा है और उसने अपनी साइकिल में एस्बेस्टस की शीट बांध रखी है, ताकि अगर पुलिस डंडे बरसाती भी है तो उसे नहीं लगेगा. 12 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 9.8K व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को देख लोग शख्स के दिमाग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.