Viral Video: पेड़ को बार-बार लात मार रहा था शख्स, मिला ऐसा सबक कि जिंदगी भर रहेगा याद
पेड़ को लात मारता शख्स (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि जो जैसा बोता है, वैसा ही काटता है. इसका सटीक उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स पेड़ (Tree) को गिराने के इरादे से बार-बार उसे लात मारता है. शख्स को अपनी इस हरकत का ऐसा सबक मिलता है, जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुधा रामेन (Sudha Ramen) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- आप जो कुछ भी करते हैं, वह आपके पास आता जरूर है, चाहे वो अच्छा हो या फिर बुरा… यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रहा है.

शेयर किए जाने के महज कुछ देर बाद ही यह वीडियो वायरल हो गया. इसे अब तक 29.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इस वीडियो को 20 रीट्वीट्स और 176 लाइक्स मिले हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक ने लिखा है- यह कर्मा है. एक अन्य यूजर ने लिखा है- आप जो बुराई करते हैं वह आपके साथ रहता है और आप जो अच्छा करते हैं, वह आपके पास वापस आता है. यह भी पढ़ें: क्या आपने गिरगिट को रंग बदलते देखा है? Viral Video में देखें कैसे इस जीव ने 2 मिनट में कई बार बदला अपना रंग

देखें वीडियो-

करीब 14 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी जंगल में एक शख्स पेड़ को गिराने के लिए गुस्से में लगातार उसे लात से मार रहा है. बार-बार लात मारने के कारण पेड़ टूट तो जाता है, लेकिन वह उस शख्स पर गिर जाता है, जिसके चलते शख्स जमीन पर गिर जाता है और उसे चोट लग जाती है. पेड़ को चोट पहुंचाने का इरादा रखने वाले शख्स को इसका ऐसा सबक मिला कि वो  फिर ऐसी गलती करने की शायद कभी न सोचे.