Monkey Viral Video: बंदरों (Monkey) को इंसानों का पूर्वज यूं ही नहीं कहा जाता है, क्योंकि बंदरों की ज्यादातर हरकतें इंसानों से बिल्कुल मिलती-जुलती हैं. बंदर इंसानों की नकल बेहतरीन तरीके से उतारने में माहिर तो होते ही हैं, लेकिन वो इंसानों की तरह ही कई काम भी आसानी से कर लेते हैं. इंसानों के बच्चों की तरह ही जानवरों के बच्चे भी काफी शरारती होते हैं, जो अपनी शरारतों से अपने माता-पिता (Parents) को परेशान कर देते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक नन्हे बंदर (Baby Monkey) और उसकी मां (Mother Monkey) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें छोटा बंदर पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता है तो उसकी मां उसके पैर खींचने लगती है, फिर नन्हा बंदर जो रिएक्शन देता है वो वाकई देखने लायक है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 415k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- वह अतिरिक्त सुरक्षात्मक है, क्योंकि मांएं जानती हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- यह कितना प्यारा है, चाहे जानवर हो या इंसान, बच्चों और माता-पिता के बीच का रिश्ता अद्भुत होता है. यह भी पढ़ें: बिस्किट खिलाने पहुंची लड़की की बंदरों ने की अल्टीमेट बेइज्जती, Viral Video देख हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप
देखें वीडियो-
This is wholesome ❤️ pic.twitter.com/1dNjsE6Yuo
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 20, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पेड़ की डाल पर बंदरिया अपने बच्चे के साथ बैठी हुई है. तभी उसका शरारती बच्चा पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता है, अपने बच्चे को ऐसा करते देख मां बंदरिया उसके पैर खींच लेती है. इसके बाद नन्हा बंदर अपनी मां के गले लटक जाता है और मस्ती करने लगता है. वो कभी अपनी मां के चेहरे को चूमता है तो कभी उसके माथे पर चूमने लगता है, जबकि बंदरिया बड़े प्यार से अपने बच्चे को देखती है.