Viral Video: नन्हे शावक पर गुर्राया शेर तो शेरनी ने जड़ दिया थप्पड़, जंगल के राजा का हालत देख हंस पड़ेंगे आप
शेर को शेरनी ने मारा थप्पड़ (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: यह बिल्कुल सच है कि मां की ममता का मोल इस संसार में किसी भी चीज से नहीं लगाया जा सकता है. एक मां अपनी संतान के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती है और उसके लिए अपनी जान की बाजी तक लगाने को तैयार रहती है. यहां तक कि वो अपने बच्चे के लिए बच्चे के पिता से भी भिड़ जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शेर (Lion) अपने शावक पर गुस्से में गुर्राता है, जिसके बाद शेरनी (Lioness) उसे एक जोरदार थप्पड़ जड़ देती है, जिससे जंगल का राजा बुरी तरह से हिल जाता है. थप्पड़ खाने के बाद जंगल के राजा का जो रिएक्शन आता है, उसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो में शेर और शेरनी के बीच ऐसा क्षण दिख रहा है, जो एकदम मजेदार है. लोग इसे प्यार से ममता का थप्पड़ जैसे नाम दे रहे हैं, जबकि कई यूजर्स शेरनी को शेर की घरवाली तक कह रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शांत जंगल में एक शेर आराम से बैठा है और शेरनी भी सुकून से लेटी हुई है. यह भी पढ़ें: Leopard Enters the House: भांडेवाडी के एक घर के दुसरे फ्लोर में घुसा तेंदुआ, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़, नागपुर के इलाके में मची दहशत: VIDEO

शावक पर गुर्राया शेर तो शेरनी ने जड़ दिया थप्पड़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sad Cat TV (@sadcattv)

कुछ ही देर बाद वहां पर नन्हा शावक पहुंचता है और अपने पिता शेर के करीब जाकर शरारत करने लगता है. वो कभी उछलता है तो कभी पंजों से छूकर शेर को अपने साथ खेलने का संकेत देता है, लेकिन शेर का मूड कुछ ठीक नहीं लगता है, इसलिए वो चिढ़ने लगता है और शावक पर हल्का गुर्राता है. वो अपने पंजे से हल्का झटका देकर बच्चे को किनारे कर देता है, यह देखकर शेरनी को गुस्सा आ जाता है और शेर के सामने आकर वो उसके चेहरे पर एक थप्पड़ जड़ देती है. थप्पड़ खाने के बाद जंगल का राजा कुछ पल के लिए असहाय हो जाता है और गर्दन झुकाकर बैठ जाता है.